एससी/एसटी कानून के फैसले का पुरजोर विरोध करती है करणी सेना

जौनपुर। करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने नेतृत्व में गुरूवार को कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा लागू किए गए एससी/एसटी कानून के फैसले का विरोध किया गया। विराज ठाकुर ने कहा कि जिस कानून का विरोध पूरा देश कर रहा है। उसे लागू कर दिया गया। 90 प्रतिशत एससी/एसटी मामलों में कानून का दुरूपयोग होता है। ऐसा कोर्ट भी कह रही है। उसके बाद भी वोट बैंक के लिए इतना घिनौना कार्य मोदी सरकार ने किया। भाजपा अपने स्वार्थ में किसी भी हद तक गिर सकती है।
भगवान राम के नाम पर बहुमत में आए हैं और भगवान राम को खुले मंच से अपशब्द कहने वाले नरेश अग्रवाल, स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे लोगों को पार्टी में शामिल कर मंत्री का दर्जा देकर भाजपा ने भगवान राम के साथ धोखा किया है। इनकी मानसिकता ऐसी है कि ओवैसी जैसे नेताओं से वोट की उम्मीद हो जाएगी तो ये उसे भी कैबिनेट में जगह दे देंगे। हम एससी/एसटी का विरोध नहीं कर रहे लेकिन एससी/एसटी कानून का खुला विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सोनू ने कहा कि अगर सवर्णों के हक़ के लिए रोड पर उतरना पड़े तो वह भी करेंगे। इस मौके पर अतुल सिंह, राजन सिंह, भूपेंद्र सिंह, अंकित सिंह, सौरभ सिंह, विशाल शुक्ला, विकास यादव, मुकेश यादव, रणवीर गिरी आदि उपस्थित रहे।

Related

featured 5382728388412030400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item