कलेक्ट्रेट परिसर में लगा पीएम मोदी खिलाफ नारा, अधिवक्ताओ ने किया हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_2.html
जौनपुर । एसटी एससी कानून में संसोधन के विरोध में आज कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओ ने कड़ा विरोध करते हुए डीएम कार्यालय के सामने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दरम्यान वकीलों ने पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हे सवर्ण और बैकवर्ड विरोधी करार दिया।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में फारवर्ड और बैकवर्ड वर्ग के लोगो अपना मत देकर भारी बहुमत से मोदी की सरकार बनायी थी। लेकिन आज एससी एसटी वर्ग का वोट लेने के लिए मोदी सरकार सुर्पीम कोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुए एससी एसटी का मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल करने का कानून पास किया है। इससे फारवर्ड और बैकवर्ड का शोषण किया जायेगा।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में फारवर्ड और बैकवर्ड वर्ग के लोगो अपना मत देकर भारी बहुमत से मोदी की सरकार बनायी थी। लेकिन आज एससी एसटी वर्ग का वोट लेने के लिए मोदी सरकार सुर्पीम कोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुए एससी एसटी का मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल करने का कानून पास किया है। इससे फारवर्ड और बैकवर्ड का शोषण किया जायेगा।