पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी दुकानदारों में मची खलबली

 जौनपुर।  प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को पॉलिटेक्निक चौराहा पर दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से करीब चार किलो पॉलीथिन जब्त किया व सात हजार जुर्माना वसूला। इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। सभी को पॉलीथिन का प्रयोग न करने, कागज का थैला व कपड़े का झोला प्रयोग करने को कहा।
एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्णचंद्र ने सायं पांच बजे पॉलिटेक्निक चौराहा पर डेढ़ घंटे तक दुकानों पर पॉलीथिन के खिलाफ जांच किया। इस दौरान करीब 15 दुकानों पर छापेमारी में सात स्थानों पर करीब चार किलों पॉलीथिन पकड़ाई। सात दुकानों से करीब सात हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। छापेमारी के दौरान कई ठेला संचालक, दुकानदार भागते दिखाई पड़े, जिस पर पुलिस के सहयोग से सभी को पकड़कर कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार में काफी भीड़ रही। ईओ कृष्णचंद्र ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। रोक के बावजूद पॉलीथिन का प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 6284704652688264825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item