लोगों ने किया प्रतीक्षालय, शौचालय निर्माण की मांग

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के खुज्झी मोड़ तिराहे पर नवउमंग संस्था के तत्वावधान में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि खुज्झी और बजरंगनगर बाजार में एक भी प्रतीक्षालय व शौचालय नहीं है जिससे यात्रियों एवं महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर जाने के लिए यात्रियों, महिलाओं को दो-दो घंटे सड़क पर ही खड़े होकर वाहन का इंतजार करना पड़ता है। सोलर लाइट की व्यवस्था भी नहीं है। शाम होते ही दोनों बाजार अंधेरे में तब्दील हो जाता है। डोभी क्षेत्र के लगभग सभी गांव के लोग इन्हीं बाजारों से होकर अपने जिले और महानगर तक का सफर तय करते हैं। यहां की जनता  को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजित सिंह ने किया। इस अवसर पर धीरज सिंह, अमित कुमार, बच्चा सिंह, राजेश्वर, सोनू राजभर, नीरज कुमार, महाबीर, राजू आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3089489933514779880

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item