सड़क पर कीचड़ और जलभराव से पैदल चलना मुश्किल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_619.html
जौनपुर।
डोभी क्षेत्र में चंदवक से परसूपुर वाया कीनाराम मठ तक जाने वाली सड़क
जलभराव एवं कीचड़ के कारण नाले में तब्दील हो गयी है। आलम यह हैं कि भारी
वाहनों के छींटे अब घरों व दुकानों में पड़ने लगे है। क्षेत्रीय लोगों का
कहना है कि 1983 में पीडब्ल्यूडी ने तीन किमी तक उक्त मार्ग का निर्माण
कराया था। तब से लेकर आज तक उक्त सड़क की मरम्मत का कोई ठोस कार्य नहीं हुआ।
विभागीय उदासीनता के कारण झील बन चुकी यह सड़क आने जाने वालों के लिए
परेशानी का सबब बनी है। सबसे बुरा हाल तब होता है, जब सड़क पर बने गड्डों
में स्कूली वाहन फंस जाते हैं। लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाला यह
सम्पर्क मार्ग अपनी दुर्दशा की कहानी स्वयं बयां कर रहा है। ग्रामीणों ने
प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्ग के मरम्मत की मांग किया है।