हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी झुलसी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_117.html
जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन
तार की चपेट में आने से किशोरी गंभीर रुप से झुलस गई। परिजन उसे सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला
अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला सदरगंज निवासी
मखंचू चूड़ीहार की पुत्री हेरम उर्फ गुड्डी (16) नगर के बाईपास रेलवे गेट के
पास गोमती रखकर चूड़ी बेचती है। सोमवार की सुबह दुकान खोलकर ठीक बगल में
स्थित श्याम बाबू साहू के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर गई थी। छत से
मात्र 5-6 फीट की ऊंचाई से गये हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गई।
चीख सुनकर लोग छत पर पहुंचे तो वह तड़प रही थी। परिजन उसे आनन-फानन में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर
दिया।