पालिकाध्यक्ष ने किया एलईडी लाइट व मोबाइल शौचालय का लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_382.html
जौनपुर।
नगर पालिका परिषद के जलकल परिसर में सोमवार को पालिकाध्यक्ष माया टण्डन ने
एलईडी लाइट व मोबाइल शौचालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा नगर पालिका
शहर की जनता की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। मोबाइल शौचालय व एलईडी
लाइट से जनता को सुविधा मिलेगी। अर्बन इनफ्रेक्ट्रेचर स्पेस्लिस्ट घनश्याम
अग्रहरि ने बताया कि अमृत योजना के तहत शासन द्वारा नामित ईईएसएल एजेंसी
द्वारा 5658 एलईडी लाईट 39 वार्डों में लगाया जाएगा। जिससे पूरा नगर जगमग
होगा और जनता को आवागमन में समुचित पथ प्रकाश का लाभ होगा। उन्होंने बताया
कि 14वां वित्त आयोग निधि के अंतर्गत तीन सीट पुरूष व तीन सीट महिला का एक
मोबाइल शौचालय पालिका द्वारा क्रय किया गया है। पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन
ने कहा कि वर्तमान पालिकाध्यक्ष की सोच बहुत ही अच्छी है। अधिशासी अधिकारी
कृष्ण चन्द्र ने मोबाइल शौचालय जनहित में उपयोग लाए जाने की जानकारी दी। इस
अवसर पर कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सरोज, जलकल अभियंता उमेश प्रसाद,
अवर अभियंता राजेश चतुर्वेदी, विभोर विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रताप यादव, कर
अधीक्षक ओपी यादव, एसआई हरिश्चन्द्र यादव, आरआई मिथिलेश मिश्रा, लेखाकार
सतीश चंद्र पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार यादव, संतोष राव,
विरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अमित यादव, अमरेश सरन, सुधीर गुप्ता, आशीष
श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव फजलुल हसन, श्रीमोहन यादव आदि उपस्थित रहे।