टीबी संभावित मरीजों की जांच के लिये निकली एसीएफ मोबाइल वैन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_297.html
जौनपुर।
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत निदेशक राष्ट्रीय
कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये
गये निर्देश के क्रम में सोमवार को जनपद के 5 ब्लाकों हेतु ए.सी.एफ. मोबाइल
वैन के माध्यम से टीबी संभावित चयनित हाई रिस्क पॉपुलेशन में मरीजों के
स्प्युटम की जांच हेतु मोबाइल वैन निकाली गयी। उसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डा. रामजी पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टीबी हास्पिटल परिसर से ब्लाक
स्तर के लिये रवाना किया गया। बताया गया कि यह मोबाइल वैन ब्लाक के
दूर-दराज के गांवों में जाकर मरीजों के स्पुटम की जांच क्षेत्र में ही
करेगी। माइक्रोप्लानिंग के अनुसार यह मोबाइल वैन 20 अगस्त को स्वास्थ्य
केन्द्र बरसठी के अन्तर्गत चयनित क्षेत्र का भ्रमण करते हुये टीबी सम्भावित
मरीजों की जांच करेगी। इसी तरह 21 अगस्त को स्वास्थ्य केन्द्र
मुंगराबादशाहपुर, 1 सितम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र धर्मापुर, 2 सितम्बर को
स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज तथा 3 सितम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र डोभी के
अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों में जायेगी। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी
डा. आरके सिंह, एम.ओ.टी.सी. डी.टी.सी. डा. राकेश सिंह, प्रभारी जिला
कार्यक्रम समन्वयक सलिल कुमार सहित डीटीसी पर कार्यरत एसटीएस संजीव,
एस.टी.एल.एस. राजीव, डी.ई.ओ. विष्णु कांत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

