टूटे विद्युत तार ने ली एक की जान, दो गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_962.html
जौनपर । खेतासराय थाना क्षेत्र मंे बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से सफाई कर्मचारी की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गये। नगर पालिका शाहगंज के सरैया कालोनी निवासी 45 वर्षीय सज्जाद पुत्र जलील नगर पंचायत खेतासराय में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं रविवार को देर शाम वह ड्यूटी करके एक मोटरसाइकल से शहजादे और गुलाम नबी के साथ अपने घर आ रहा था। रास्ते मे इमरानगंज के पास टूटे विद्युत तार की चपेट में आ गया विद्दुत तार टूट कर सड़क पर लटक रहा था विद्दुत तार सज्जाद के गले मे फंस गया और तार में विद्दुत सप्लाई हो रही थी। जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और बाइक पर सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उपचार के वास्ते राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाये जहां चिकित्सकों ने सज्जाद पुत्र जलील को मृत घोषित कर दिया तथा दो अन्य साथियों का इलाज चल रहा है वह जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। इस हादसे के लिए बिजली विभाग की घोर लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा, किस पर कायम होगा मुकदमा या जाँच तक पूरा मामला सीमित रह जायेगा। ये तो आने वाला समय ही तय करेगा। सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की छानबीन कर रही है। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये।
