कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाये
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_157.html
जौनपुर। रामअवध अैाघड बाबा सेवा सदन ट्रस्ट व निर्मला देवी सेवा समिति के अध्यक्ष राम अवध बाबा द्वारा कई विद्यालयों व कॉलेजों में स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया । उनका कहना है कि क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। जिससे प्रकृति की हरियाली बनी रहे और पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे । उनके सानिध्य में क्षेत्र एवं जिले में तमाम स्कूलों में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, प्रतिदिन कई जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है, उनका कहना है कि ऐसे ही लोग अगर वृक्ष लगाते रहे तो ही पर्यावरण की सुरक्षा हो पाएगी व हम स्वयं सुरक्षित रहेंगें। वृक्षा रोपण के स्थलों में मुख्यतः इंटरनेशनल स्कूल सरकी केराकत, श्री भगवंत इंटर कालेज अमिहित केराकत, माँ गायत्री बालिका इंटर कालेज रहें। वृक्षारोपण में ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध इंटरनेशनल स्कूल , डायरेक्टर रामकृपाल यादव व राहुल, बबलू ,महातिम सिंह, अवनीश, चन्द्रभान, बालगोविंद, राहुल साहू, कुसुम शर्मा व स्कूल कालेज के बच्चे रहें।

