शिया समुदाय ने ईदुज्जुहा (बकरीद) का पर्व बडे़ ही अकीदत से मनाया
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_329.html
जौनपुर।
शिया समुदाय ने ईदुज्जुहा बकरीद का पर्व बड़े ही अकीदत के साथ मनाया
बेगमगंज सदर इमामबाड़ा में 9ः30 बजें इमाम ए जुमा/प्रिन्सिपल नासिरीया अरबी
कॉलेज मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईदुज्जुहा की नमाज अदा कराई। मौलाना ने
अपनी उद्बोधन में कहा कि कुर्बानी कई लोग मिलकर करें और अपने बच्चों को
अच्छी से अच्छी तालिम दिलाएं। ताकी आगे चलकर यह बच्चें देश व समाज के लिए
अच्छे नागरिक बनें मौलाना ने कौम मुल्क व कुनबें की तरक्की व खुशहाली के
लिए दुआ कराई। नमाजियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण दुसरी नमाज को
मौलाना सैयद फजल अब्बास ने अदा कराई। समाजसेवी एवं मुतवल्ली शेख अली मंजर
डेज़ी ने सभी उपस्थित जनों को ईद की मुबारकबाद दी। जिला प्रशासन एवं पुलिस
प्रशासन की ओर से सर्व श्री ए.डी.एम., नगर मजिस्ट्रेट, एस. पी सिटी, सी.ओ.
सिटी एवं पुरानी बाजार चौकी इंचार्ज ने ईदगाह पहुचकर मौलाना एवं नमाजियों
को ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दी।

