विवाहिता का हत्या आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_378.html
जौनपुर।14अगस्त की रात विवाहिता की हत्या करके लाश
को छिपाने के आरोपी केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के आहन गांव निवासी मृतक के श्वसुर
अशोक यादव को आज कोतवाल शशिभूषण राय, चौकी प्रभारी प्रसून मिश्रा ने
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । विदित हो कि मृतका पूनमयादव की हत्या में
पिता जरासी चन्दवक निवासी राम चरन यादव ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या
एवम साक्ष्य मिटाने के आरोप में दहेज हत्या का मुकदमा कायम कराया था ।

