कब्रिस्तान मे शव दफनाने को लेकर विवाद , पुलिस की मौजूदगी मे दफन हुआ शव

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सेठुआपारा गाँव मे सोमवार को कब्रिस्तान मे शव दफन करने आये ग्रामीणो से गांव के ही इसी वर्ग के युवक से कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद हो गया। वह इस जमीन का कुछ हिस्सा बैनामे की बताकर शव दफन करने से रोक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व के अधिकारियो पहुँच गए , अधिकारियो की मौजूदगी मे चली घंटो पंचायत के बाद शव को दफनाया जा सका। इसी तरह से दो वर्ष पूर्व भी यहा विवाद हुआ था। बावजूद इसके समस्या के स्थायी निदान का प्रयास नही किया जा रहा है।
गाँव निवासी बदरुद्दीन की पत्नी की मौत रविवार की रात हो गई। परिजन शव को दफन करने हेतु सोमवार की सुबह गांव के कब्रिस्तान पर ले गये। जहाँ मोहम्मद इरफान ने कब्रिस्तान की जमीन मे दो डीस्मिल अपना बैनामा बता कर शव दफनाने से रोक दिया। पहले तो आपस मे मान मनौव्वल का प्रयास किया गया। मामला न सुलझने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बरवाल हमराहियो संग पहुँच गये।  तहसीलदार व नायब शाहगंज भी आ गये। सबकी मौजूदगी मे ग्रामीणो की घंटो चली पंचायत के बाद दूसरा पक्ष शव दफन को राजी हुआ। बताते है कि उक्त मामला वर्षो से उप जिलाधिकारी के न्यायालय मे बिचाराधीन चल रहा है। जिसका फैसला न हो पाने से जब भी शव दफन का मामला आता है तो यहां विवाद खड़ा हो जाता है।

Related

news 7053681192796940247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item