बैक मित्र लूट काण्ड का पर्दाफास, एक इनामी बदमाश गिरफ्तार दूसरा फरार

जौनपुर। बैक मित्र लूट काण्ड का पुलिस ने आज पर्दाफास करते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट के एक लाख रूपये और चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद होने का दावा कर रही है। अब पुलिस उसके दूसरे साथी का तलास कर रही है।
मालूम हो कि बीते दस अगस्त को रामपुर थाना अन्तर्गत युनियन बैंक से पैसा निकालकर लौटते समय मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों ने समय रास्ते में एक बैंक मित्र से डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए थे। दिन दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफास करने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी,कल प्रभारी निरीक्षक रामपुर प्रशान्त श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद कुमार यादव, स्वाट प्रभारी उ0नि0 संजीव सिंह, सर्विलान्स प्रभारी उ0नि0 अगमदास तथा महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव मय हमराहियान के साथ चौकी जमालापुर पर मौजूद थे तभी मुखबीर द्वारा बताया गया कि बैंक मित्र से लूट करने वाला शातिर लुटेरा शनि सिंह अपने घर पट्टी जमालापुर में मौजूद है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा 15000 रुपये के पुरष्कार घोषित अपराधी शनि उर्फ मनीष सिंह पुत्र स्व0 ओमप्रकाश सिंह निवासी पट्टी जमालापुर थाना रामपुर को समय 16.15 बजे उसके घर से एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मु0अ0सं0 157/18 धारा 392/506 भादवि0 मे लूटा गया एक लाख रुपया नगद व घटना में प्रयुक्त चोरी की हीरो होन्डा पैशन प्रो बिना नम्बर के मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त शनि उर्फ मनीष सिंह के विरुद्ध थाना रामपुर व अन्य थानों में कुल 15 अभियोग पंजीकृत है। यह अभियुक्त थाना रामपुर के मुकदमा अपराध संख्या 153/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट तथा मु0अ0सं0 157/18 धारा 392/506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त था।

Related

news 8980833759771979412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item