सदस्यता किसी संगठन की प्राण वायु है : रमेश सिंह

  जौनपुर। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आकस्मिक बैठक सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज जौनपुर में जिला संयोजक सरोज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें तहसीलवार सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी। सभी तहसील प्रभारियों ने अपने-अपने तहसीलों की स्थिति को प्रस्तुत किया।
अभियान की समीक्षा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने संयोजन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि हर हाल में 29 अगस्त तक की दी गयी समय-सीमा में सदस्यता पूरी कर लेना है। सदस्यता किसी संगठन की प्राण वायु है। अतः सभी इसे प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में समाप्त कर लें। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का पारिश्रमिक संगठन के प्रयास से शिक्षकों के खाते में पहुंच गया है जिसके लिए संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक को साधुवाद देता है। साथ ही 22 मार्च 2016 के शासनादेश के क्रम में विनियमितियकरण हेतु लगभग 100 शिक्षकों की पत्रावली जो प्रबन्धकों के न भेजे जाने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय नहीं पहुंची है उसे शीघ्रता से मंगाकर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय भिजवाने की मांग करता है।
उन्होंने संयोजक को निर्देशित किया कि जब से वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक आये हैं कभी भी अगली माह की पहली तारीख को वेतन नहीं मिला है। इसे जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर माह की पहली तारीख को वेतना दिलाना सुनिश्चित करायें। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने वेतन समय से न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। संयोजक ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रुप से नरसिंह बहादुर ंिसंह, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, शशि प्रकाश मिश्र, प्रमोद श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, अजय प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, सुनील सिंह, राजकुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Related

news 162417610963701405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item