अमर शहीद मदन लाल ढीगरा को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_422.html
जौनपुर । हिन्दुस्तान शोसलिस्ट रिपब्लिकन पार्टी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के तत्वावधान में अमर शहीद मदन लाल ढीगरा के 109 शहादत दिवस पर कलेक्ट्रेट के क्रान्ति स्तंभ पर अगरपत्ती, मोमबत्ती व माला फूल चढ़ाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रव्द्धांजलि अर्पित की गयी, इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मंजू शास्त्री ने कहा कि मदन लाल ढीगरा इग्लैण्ड में भारतीय छात्रों भेदभाव करने पर विलियम हार्ड कजन वापली को गोलियों से भूनकर फांसी पर चढ़ गये, बिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर नेे कहा कि पजाब , अमृतसर में पिता दत्ता राव के यहां पैदा होकर देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर वे भारतीयों पर अपना अमिट स्वर्णिम अक्षरों मे अपना नाम अंकित कर गये और हम आज उनके ऋणी है, रीरा सरोज एडवोकेट, सरोज एडवोकेट, अजय सिह, भारतीय, नन्दिनी, गीता, रमपत्ती, मुन्नन बानो आदि मौजूद रही।