शहीद स्थल पर डीआईजी ने पौधारोपण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_724.html
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के मीरपुर चौराहे पर शहीद राम दुलारे सिंह की प्रतिमा स्थल पर डीआईजी पीएसी वाराणसी मंडल देवीप्रसाद श्रीवास्तव ने पौधरोपण किया। नगर के मिरपुर चौराहे शहीद राम दुलारे सिंह प्रतिमा पर प्रदेश सरकार द्वारा पौधरोपण अभियान को गति देने के लिए डीआईजी पीएसी ने पार्क में फूल व सोदार पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से नीम, पाकड़, कदम, पीपल, गोल्डमोहर के पौधे रोपने की अपील किया। पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डा. आर बी चैहान ने किया इस दौरान अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, बरसाती मौर्या, अतहर अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।