आशा और एनम का नही रहा अवकाश
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_403.html
जौनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज से जुडी आशा एनम व आशा संगनी की ड्यूटी टीकाकरण हेतु लगी रही जबकि पूरा देश आज सरकारी अन्य विभागो मंे छुट्टी कर दी गयी है ये महिलाएं गॉव गॉव जाकर टीकाकरण का कार्य कर रही है इनके लिए कोई शोक मे छुट्टी नही रहती । चिकित्साअधीक्षक महराजगंज डा०यूके सान्याल ने बताया किसी भी स्वास्थ्य विभाग की कोई छुट्टी नही होती वे शोक सभा म ेमौजूद होकरशोक मना अपने काम मे लगे रहेग,े सवाल है कि केन्द अथवा राज्य सरकार या अस्पताल की सरकारी कर्मी नही है वे कहती है विद्यालयो से लेकर और आंगनबाडी विभाग तक शोक मे छुट्टी मना रहा है स्वास्थ विभाग ने आंगनवाडी कार्यकत्रियो की भी दवा वितरित हेतु ड्यूटी लगाई है फिर भी दवा वितरण काम आज नही कर रही है कुछ आशाओ ने बताया कि वे अपने हक अधिकार की जानकारी डर बस किसी से पूछ भी नही सकती, पू्र्व प्रधानमंत्री के निधन पर भी उन्हे शोक मनाने की इजाजत नही है महराजगंज मे आज नसबंदी की कैम्प लगायी गयी है जिसमे गॉव की आशाओ की अहम भूमिका होती है वे ही नसबंदी कराने वाली महिला अस्पताल से लेकर घर तक दिनरात देखभाल करती है।