मजलिसों का आयोजन रविवार को

जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया के सरपरस्त मरहूम सै. वसी हैदर की मजलिसे बरसी रविवार को 19 अगस्त को सुबह 9 बजे से इमामबाड़ा मीर सै. अली मरहूम इमली तला बलुआघाट में आयोजित होगी जिसको मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार उत्तराखंड खेताब करेंगे। सोजख्वानी महताब हुसैन व उनके हमनवां करेंगे। पेशखानी सोहरत व तनवीर जौनपुरी करेंगे। बाद खत्म मजलिस अंजुम अजाए अहेलेबैत सिपाह नौहाखानी व सीनाजनीं करेगी। वहीं जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में शाम 4 बजे मजलिसे अजा बराए इसाले सवाब, मरहूमा शकीना बीबी का आयोजन होगा जिसको मौलाना मजाहिर अली लखनऊ खेताब करेंगे। सोजखानी सै. गौहर अली जैदी व उनके हमनवां करेंगे। पेशख्वानी नजर कर्तिहा व शोहरत जौनपुरी करेंगे। अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनीं करेगी।

Related

news 4822894547042480382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item