अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_948.html
जौनपुर। लायन व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा शुक्रवार की शाम मेहरबान कटरा, कोतवाली
पर एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन हुआ जिसमे सभी लायन सदस्यों व
जन सामान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धा
सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। व मोमबत्तियाँ
जला कर उनके प्रति अपनी सम्वेदनाएँ व्यक्त की। शोक सभा मे सदस्यों ने
आदरणीय अटल जी का जौनपुर से लगाव व स्नेह पे भी परिचर्चा की।उक्त सभा मे
अध्यक्ष ला• गणेशजी साहू ,रीजन चेयरपर्सन मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज शाह
पुर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, सुधाकर मौर्य,अशोक गुप्ता, गणेश गुप्ता,
उपाध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता व दिलीप श्रीवास्तव,मिथिलेष मिश्र,सुधीर साहू ,
ज्योति शाह , अनिल अग्रहरि ,अनिल साहू एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।