प्राथमिक स्कूल के बच्चो ने twinkle twinkle Little star प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो का मनमोह लिया
https://www.shirazehind.com/2018/08/twinkle-twinkle-little-star.html
जौनपुर। जो भरा नही है भावों से बहती जिसमे रसधार नही , वो ह्रदय नही पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नही ।
आज हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम सभी 72वें स्वतंत्रता दिवस को celebrate कर रहे है । स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को प्राथमिक विद्यालय चकतली के छात्रों एवम अध्यापकों ने धूमधाम से मनाया ।
इस मौके पर ध्वजारोहण प्रधानाध्यापिका डॉ० उषा सिंह ने किया , उसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। झंडागीत सभी अध्यापिकाओं एवम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान एवम प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने किया। सरस्वती वंदना कक्षा 03 की छात्रा नंदिनी एवम आरुषि ने किया। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत , कैबिनेट के सात सदस्यों एवम प्रधानाध्यापिका तथा सहायक अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण एवम पुष्प गुच्छ प्रदान किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कक्षा 01 के वच्चों द्वारा poem twinkle twinkle Little star प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो का मनमोह लिया। कक्षा 02 के वच्चों द्वारा ग्रुप डान्स - नन्हा -मुन्ना राही हु , देश का सिपाही हूँ प्रस्तुत किया तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कक्षा 03 की छात्राओं द्वारा समूह डान्स आई लव माई इंडिया ,कक्षा 04 के छात्रों द्वारा ग्रुप डान्स कहते है हमको प्यार से इंडिया वाले ।दुश्मन के छक्के छुड़ा दे हम इंडिया वाले ने पूरे माहौल देश भक्तिमय कर दिया। कक्षा 05 के छात्रों द्वारा ग्रुप डान्स हम लोगो को समझ सको तो समझो दिलवर जानी ।कक्षा 05 की छात्राओं द्वारा ग्रुप डान्स पम पम मिक्स देश भक्ति गीत सुनाया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्र अनिल यादव , एस एम सी अध्यक्ष रीता यादव , उपाध्यक्ष इंदा देवी , अभिभावक गण श्री लालचंद्र यादव , अजय प्रजापति , प्राथमिक शिक्षक संघ जे मीडिया प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत सिंह , डॉ संजीव सिंह , सुधीर सिंह , एवम बहुत से गणमान्य विशिष्ठ अभिभावक तथा विद्यालय के सभी अध्यापिकाएं एवम रसोईयां , अगनबॉडी उपस्थित रही ।