पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी राजभवन में 29 अगस्त को होंगे सम्मानित

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी और 10 टीम कोच  प्रबंधक  29 अगस्त को राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह में राज्यपाल राम नाईक के हाथों सम्मानित होंगें। सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियां  तेज कर दी है।  कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने खिलाड़ी सम्मान समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस वर्ष  सम्मानित होने वाले  खिलाडियों में  अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हॉकी पुरुष में  द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम के खिलाडी गुरमीत सिंह,अनिल कमार बिन्द्रा,राज कुमार पाल,मनीष कुमार,दीपक सिंह,शुभम सिंह,देवब्रत सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,ओम प्रकाश पाल,रामराज राम,शिवानन्द मौर्य,आदित्य यादव,मुकेश गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह,कमलेश यादव,अंकित नाथ,प्रभाकर सिंह,अमित राजभर एवं रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रबन्धक,इन्द्रदेव, टीम कोच,डॉ0 नागेन्द्र पाठक, सहायक टीम कोच को सम्मानित किया जायेगा।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला में पूर्वांचल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिसके खिलाडी भी सम्मानित होंगे। जिसमें पूनम खेमनार,ज्योति गोस्वामी,शेफाली साहू,कौम्या तिवारी,पूजा निमवात,बबिता मीना,पूनम मौर्या,पंकुल तोमर,आरजू सिंह,साधना यादव,चांदनी प्रजापति,सरिता यादव,शानवी अनिल भावना,प्रिया यादव,अंजली चौहान शामिल है। टीम प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह,भानू प्रताप शर्मा, टीम कोच,गुलाब निषाद, सहायक टीम कोच भी सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय भारोत्तोलन (पु0/म0) प्रतियोगिता में गौरी पाण्डेय को प्रथम,राव बिलाल को द्वितीय अवं दीपक यादव कोतृतीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया जायेगा। इनके टीम प्रबंधक डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 संजय राय बतौर टीम कोच सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय वुशू पुरुष में विनीत कुमार यादव को द्वितीय,धर्मेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,शैलेन्द्र कुमार यादव को तृतीय,सुशील यादव को तृतीय स्थान पाने पर सम्मानित किया जाएगा। इनके मोहन चन्द्र पाण्डेय टीम प्रबन्धक व  शकील अहमद टीम कोच भी सम्मनित होंगे।

शनिवार को हुई बैठक में कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ,वित्त अधिकारी एम के सिंह, खेल सचिव शेखर सिंह,संकायाध्यक्ष  डॉ मनोज मिश्र,डॉ राज कुमार, डॉ रामाश्रय शर्मा, देवेंद्र कुमार सिंह,विपिन चंद अस्थाना, डॉ अन्नू त्यागी, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ के एस तोमर, डॉ संजय श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, मोहन चद्र पांडेय, राजेश सिंह, अशोक सिंह  व अरुण सिंह मौजूद रहे।

Related

featured 45571488160629793

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item