जेसीरेट बहनों ने सैनिक भाईयों की कलाई पर बांधा अक्षत जीवन का रक्षा-सूत्र

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा द्वारा देश की रक्षा एवं अमन व शान्ति के लिए प्राणों की आहुति के लिए तत्पर रहने वाले रक्षक व सेनानियों को प्रशिक्षित करने वाले एनसीसी जौनपुर की तीनांे बटालियनों 05,96 व 98 के अधिकारीगण व प्रशिक्षकों को रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर जेसीरेट चेयरपर्सन व सदस्य जिला पंचायत दीपिका अग्रहरि के नेतृत्व मे रक्षा-सू़़त्र बांधकर देष के सजग प्रहरियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी। सभी जेसीरेट बहनों ने सेनानियों को अक्षत-रोली द्वारा तिलक व आरती कर देष के सभी सैनिकों को भाव स्वरूप उनके अक्षत जीवन के लिए राखी बांधा।
इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन स्वर्णिमा जायसवाल, अनीता सेठ, चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरि, समन्वयक ज्योति श्रीवास्वत, सचिव किरन सेठ, नीलम जायसवाल, स्वेता बाधवा, प्रीति जायसवाल, बंदना सेठी, ज्योति जायसवाल, सरिता सेठ आदि ने मेजर शैलेन्द्र सिंह, कर्नल आर के सिंह, कर्नल ए पी सिंह, कैप्टन ओ पी सिंह, सूबेदार बलविन्दर जी, हवलदार राजकुमार जी व सुखविन्दर जी, तथा बटालियन के सभी प्रषिक्षकों व स्टाफ को रक्षा-सुत्र बांधकर सभी सेनानियों के दीर्घायु की कामना किया। बटालियन के सभी भाईयों ने सुन्दर, स्वच्छ, समुन्नत व हरित राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ अपनी जेसीरेट बहनों को पौधों को आषीर्वाद स्वरूप प्रदान किया। सभी जेसीरेट सदस्यों नें 98 यू पी बटालियन द्वारा स्वच्छ व स्वस्थ भारत अभियान के तहत निकाली गयी जगारूकता यात्रा में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष के के जायसवाल, षिक्षक रमेष सिंह, जेसी हफीज शाह आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन को-आर्डिनेटर ज्योति श्रीवास्तव ने किया।

Related

news 4487225731874077900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item