सोशल मीडिया के प्रति लोगों को भ्रमित किया जाता है | एस एम मासूम
https://www.shirazehind.com/2018/08/social.html
सोशल मीडिया की जब चर्चा कहीं भी होती है तो उसे पत्रकारिता से जोड़ दिया जाता है जबकि यह दोनों एक दुसरे से इतने अलग है की यह चर्चा करना ही मूर्खता है की सोशल मीडिया और पत्रकारिता का कोई टकराव है या नहीं है | सत्य ये ही की सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ने से पत्रकारिता से जुड़े लोगों के बीच कुछ लोग अज्ञानता वश यह भ्रम पाल लेते हैं की सोशल मीडिया की लोकप्रियता से पत्रकारिता को कोई बड़ा नुकसान होने वाला है जबकि सत्यता स बहुत अलग है | अब जब लोग चर्चा करने ही लगे हैं तो हम जैसे जिनसे समाज सोशल मीडिया जैसे विषयों पे बोलने की आशा लिए रहता है बोलना ही पड़ता है |

इस तरह आप कह सकते हैं की पत्रकारिता को सोशल मीडिया के सहयोग से अधिक शक्ति प्राप्त हुयी है ना की कोई टकराव पैदा हुआ है |
लेखक
एस एम मासूम