अटल जी को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग, डबडबाई आंखें

 जौनपुर। भारतीय राजनीति के पुरोधा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का समूचा व्यक्तित्व व कृतित्व शुक्रवार को उनकी अस्थि कलश यात्रा आने के साथ ही लोगों के दिलोदिमाग में एक बार फिर जीवंत हो उठा।
यात्रा लखनऊ से सुल्तानपुर के रास्ते सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर व प्रतापगढ़ जनपद से होकर मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के इटहरा में नियत समय से घंटों विलंब से पहुंची लेकिन इसके बावजूद अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए जनमानस डटा रहा। लोगों ने डबडबाई आंखों से पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अस्थि कलश यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले कस्बों-बाजारों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए नियत स्थान पर बनाए गए मंचों से गूंजती अटल जी की कालजयी कविताएं अनायास ही लोगों को भावुक करती रहीं।
सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर में रात करीब आठ बजे राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में पहुंची अस्थि कलश यात्रा का सांसद डॉ केपी सिंह , जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, विधायक रमेश मिश्रा की अगुवाई में डॉ सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, विनय सिंह , पंकज मिश्रा, कुंवर जय सिंह , पाणिनि सिंह , डा. आलोक सिंह, संतोष जायसवाल, वरुण सिंह ,  गंगा प्रसाद सिंह , राजमणि सिंह , अनिल सिंह शक्ति, प्रभावती कन्नौजिया सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दूसरी यात्रा मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के इटहरा सीमा में पहुंचने पर मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद, पूर्व नपाध्यक्ष कपिल मुनि, नपाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, महेंद्र, विजय शुक्ला, सतीश दुबे, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे। यात्रा साहबगंज, अंजही, नई बाजार, मछलीशहर, बेलवां होते हुए मड़ियाहूं की ओर प्रस्थान कर गई।

Related

politics 624193541905811777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item