सूरज पुस्तक केन्द्र का खुला ताला, फर्जी बोर्ड की कापियां छापने के आरोप में हुआ था सील

जौनपुर। यूपी बार्ड परीक्षा की फर्जी कापी छापने के आरोप में सील गया सूरज पुस्तक एवं प्रिटिंग प्रेस को आज न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने खोल दिया। कोर्ट ने प्रेस मालिक पर पांच लाख रूपये जुर्माना और प्रिटिंग प्रेस न चलाना का आदेश दिया है।
मालूम हो कि बोर्ड परीक्षा के दरम्यान फरवरी 2018 को कचेहरी रोड पर जोगिया मोहल्ले में स्थित सूरज पुस्तक केन्द्र एवं प्रिटिंग प्रेस पर जिला प्रशासन ने छापेमारी करके मौके से यूपी बोर्ड की फर्जी कापियां छापते हुए पकड़ा था। पुलिस ने प्रेस मालिक रामपलट मौर्या को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। दुकान और प्रेस को जिला प्रशासन सील कर दिया था। आज कोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार और प्रभारी डीआईओएस ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सील किया गया दुकान और प्रेस को खोलकर मालिक को सौप दिया।

Related

news 5692778332138951096

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item