विद्युत समस्याओं के सम्बंध में पालिकाध्यक्ष ने दिया उच्चाधिकारियों को ज्ञापन

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय नगर की विद्युत समस्याओं को ले कर पालिकाध्यक्ष शिव गोबिन्द साहू की अध्यक्षता में गुरुवार को दिन में एक बैठक दर्जियान मोहल्ले के सभासद कल्लू सोनी के आवास पर एक बैठक हुई । जिसमें विद्युत वितरण खंड मंडल द्वित्तीय जौनपुर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार गुप्ता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर के अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा विद्युत वितरण मुंगराबादशाहपुर उपखंड अभियंता संदीप सरोज व अवरअभियंता विजय मौर्य तथा साहबगंज  प्रथम के सभासद दीपू मोदनवाल  रामकुमार जायसवाल राजकुमार गुप्त अनिल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । बैठक में अनिल विश्वकर्मा ने कई सुझाव जिसमें तरहटी पावर हाउस आंशिक से पूरी क्षमता से आपूर्ति जिससे भीखपुर फीडर खाली होने पर टाउन फीडर को दो विभाजित करने जिससे कस्बे में फ़ॉल्ट में कमी  सभी फीडरों 11केवी 440 केवी विद्युत पोल के पास पेड़ों के डाल की छंटाई पेड़ों के कारण फीडरों में समस्या आती है आपूर्ति बाधित होती है कैपसिटर बैंक इंस्टॉल करने जिससे फीडर के वोल्टेज का स्थिर रहेगा ट्रांसफार्मरों का लोड बैलेंस करने सुझाव दिया जिससे फाल्ट में कमी आएगी और आपूर्ति में सुधार जाएगा । बैठक में पालिकाध्यक्ष शिव गोबिन्द साहू ने विद्युत समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया ।जिसके शीघ्र निराकरण का अधिकारियों ने आश्वासन दिया । बैठक समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने पूरे नगर में निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी लिया एवं जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया ।

Related

news 6914146060583405795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item