नगर के बचे दस वार्डो में आज से "डोर टू डोर" कूड़ा संग्रह योजना प्रारम्भ
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_3.html
मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर।स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज से शेष 10 वार्डो में भी डोर टू डोर कूड़ा संग्रह की योजना का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू द्वारा किया गया।
इस मौके पर श्री साहू ने बताया कि इस योजना को संचालित करने के लिए सभी दस वार्डो के सफाई कर्मचारियों को वर्दी ट्रॉली डस्ट विन कूड़ा उठाने के लिए दिया गया।इसे देकर कूड़ा संग्रह के कार्य का शुभारंभ कराय गया।इस तरह की योजना नगर के 15 वार्डो में पहले से ही चल रही हैं।आज से सभी 25 वार्डो में इसकी शुरुआत हो गई।इसका लाभ आज से पूरे नगर के सभी लोगों को मिलने लगेगी।इस अवसर पर अवर अभियंता जल शिवानंद वास्को, कर अधिच्छक कमलेश कुमार, बृज किशोर,ज्ञानप्रकाश, प्रवेश सिंह, व सफाई नायक होरीलाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री साहू ने बताया कि इस योजना को संचालित करने के लिए सभी दस वार्डो के सफाई कर्मचारियों को वर्दी ट्रॉली डस्ट विन कूड़ा उठाने के लिए दिया गया।इसे देकर कूड़ा संग्रह के कार्य का शुभारंभ कराय गया।इस तरह की योजना नगर के 15 वार्डो में पहले से ही चल रही हैं।आज से सभी 25 वार्डो में इसकी शुरुआत हो गई।इसका लाभ आज से पूरे नगर के सभी लोगों को मिलने लगेगी।इस अवसर पर अवर अभियंता जल शिवानंद वास्को, कर अधिच्छक कमलेश कुमार, बृज किशोर,ज्ञानप्रकाश, प्रवेश सिंह, व सफाई नायक होरीलाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

