कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_481.html
जौनपुर।
जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से स्थानीय नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी
आवासीय बालिका विद्यालय में शोकसभा हुई। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गुरुवार को
आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं का पाठ भी
किया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि श्री वाजपेयी
युग दृष्टा थे। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री से
जुड़े प्रेरक प्रसंगों को याद करते हुये उनकी कविताओं का पाठ किया। साथ ही
छात्राओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर सचिव डा.
अनामिका मिश्रा, विद्यालय की वार्डन एकता नीलम सहित तमाम स्टाफ उपस्थित
रहे।

