भूख हड़ताल पर बैठे धरनारत की हालत बिगड़ी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_828.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चल रहा
अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को 11वें दिन भी जारी रहा। धरने के क्रम में
बीते 4 दिन से चल रहे भूख हड़ताल पर बैठे दीप नारायण की गुरूवार को अचानक
तबियत खराब हो गयी। सूचना देने पर एम्बुलेंस पहुंचा जिस पर लिटाकर दीप
नारायण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छः सूत्रीय मांगों
को लेकर चल रहे धरने पर वक्ताओं ने कहा कि उनके अन्तिम निस्तारण तक धरना
चलता रहेगा। यदि कोई अनहोनी होती है तो पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की
होगी। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश सिंह, कुमैल हैदर, अजय सिंह, प्रशांत
कुमार, संतोष मौर्य, सुनील विश्वकर्मा, राम आसरे यादव, फरहान खान, सचिन
शुक्ला, शमवील खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

