विभिन्न विभागों कें साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की गेट मीटिंग
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_493.html
जौनपुर।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सी0बी0 सिंह के नेतृत्व में
पुरानी पेंशन बहाली हेतु गेट मीटिंग नगर पालिका, बेसिक शिक्षा,
डी0आई0ओ0एस0, खाद्य रसद, जिला अस्पताल में की गयी। संरक्षक सी0बी0 सिंह ने
कर्मचारियों को नई पेंशन की खामियों को गिनाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने
की वकालत की तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। परिषद के जिलामंत्री
चन्द्रशेखर सिंह ने पुरानी पेंशन को बूढ़ापे का सहारा बताया तथा अपने
स्वाभिमान एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए 9 अगस्त 2018 को होने वाले
धरने/प्रदर्शन को पूरी ताकत के साथ सफल बनाने की अपील की। गेट मीटिंग को
सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, मंत्री रामलाल पाल, परिषद के
उपाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर पालिका सफाई कर्मचारी के संरक्षक मो0 हनीफ, जलकल
विभाग के अध्यक्ष संजय पाठक, मातृशिशु कल्याण के अध्यक्ष महालक्ष्मी
वर्मा, आशा सिंह, बेसिक शिक्षा के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रमोद शर्मा,
अजय मौर्या आदि ने सम्बोधित किया। गेंट मीटिंग में कर्मचारियों ने उत्सह
से भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।