चोरो ने गायब किया दो भैस, पुलिस सुस्त
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_498.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के खुदौली गाँव के रूपई सोनकर की भैस बीती रात डेढ़ बजे चोर उसके खूंटे से छोड़कर कुछ दुर पर लेजाकर पिकप लाद रहे थे तभी पवन सोनकर की नीद खुली और वह देखा भैस कोई पिकप पर लाद रहा ह्रै वह मामला समझ पाता कि तब तक चोर भैस को लाद कर फरार होने में कामयाब हो गये । कुछ लोगों ने उस पिकप का पीछा किया तो खेतासराय पुलिस की गाड़ी खड़ी होने वह आगे नही गये और वही से अपना पिकप घूमा लिया और पीछा कर रहे लोगो पर ईट पत्थर से वार किया और वह खुटहन की तरफ निकलने में कामयाब हो गये। 1०० नम्बर पर फोन करने पर पुलिस मैके पर पहुची पर चोरो का पीछा खुटहन की तरफ किया लेकिन चोरो का कोई पता नही चला। इसीतरह उसी रात को लगभग ढाई बजे लालजी यादव पुत्र मातवर यादव ग्राम मवई थाना खेतासराय में इनकी भैंस व पड़वा चोर चोरी कर उठा ले गए जिसकी सूचना थाना खेतासराय को दे दी गई है, गांव के लोग अपने मवेशी की सुरक्षा करें कि घर के अन्दर रखने वाले सामान की सुरक्षा करें, भैस चोरी यह मामला तेजी में पकड़ रहा है कि अब हर आदमी अपने जानवर की भी रक्षा करें नहीं तो चोर रात को चोरी कर उठा ले जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस कहां गश्त करती है किसी को पता नहीे लगता, भैस चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय रहे तो आये दिन चोरों को वह दबोच सकती है।

