बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर 23 को होगा प्रदर्शनः राज यादव
https://www.shirazehind.com/2018/08/23_19.html
जौनपुर।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जनपद के करंजाकला ब्लाक
परिसर में उपाध्यक्ष माया चन्द यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर
जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय और
संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर वर्तमान सरकार जरा भी सक्रियता नहीं दिखा रही है
जबकि शिक्षा प्रेरकों द्वारा लगातार प्रदेश के कोने-कोने में
धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन, भूख हड़ताल किया जा रहा है। मांग पत्र के माध्यम
से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मानव संसाधन विकास मंत्री सहित तमाम
सम्बन्ध्तिा लोगों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन सत्ता में पूर्ण रूप से
लिप्त ही चुकी सरकार प्रदेश के सवा लाख बेरोजगार प्रेरकों पर कोई विचार नही
किया जा रही है। इसी के विरोध में जनपद शिक्षा प्रेरक आगामी 23 अगस्त को
जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में तजिन, सुनीता, रिंकी, सीता,
अनीता, राधिका, प्रतिमा, नीरज, रामकृष्ण राव, सुरेन्द्र, मुन्ना, फिरतू
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

