पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लगाने वाले उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

जौनपुर। जनपद के नेवढ़िया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजित राम यादव का तबादला कर दिया गया है। तथा थानाध्यक्ष विनोद यादव पर लगे आरोपों की जांच अपर आरक्षी अधीक्षक नगर द्वारा की जा रही है। उपनिरीक्षक पर यह कार्यवाही जांच में दोषी पाये जाने के बाद आरक्षी अधीक्षक के आदेश पर हुई है। बता दें कि बीते 8 जुलाई को पत्रकार पंकज भूषण मिश्र अपने पत्रकार साथी के साथ एक विवादित भूखण्ड पर लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने के सम्बन्ध में समाचार कवरेज हेतु नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तिवरान गांव गये थे। वहां पर कुछ दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दिया। साथ ही पत्रकार का वीडियो कैमरा छीनकर भाग गये। इस मामले में सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी महीने भर तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत तो जरूर किया लेकिन पत्रकार की दी गयी लिखित तहरीर को बदल दिया गया। चंद घण्टों में फर्जी तरीके से एक नया घटना का जन्म देकर पत्रकार के ऊपर भी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इस मामले में पत्रकार प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमण्डल बीते 15 अगस्त को आईजी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा से मिलकर कार्यवाही की मांग किया था जिस पर उपरोक्त कार्यवाही शुरू हो गयी।

Related

news 802187768000957959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item