एलएलबी, एलएलएम, बीएड व एमएड की स्कूटनी के आवेदन की तिथि तयः कुलसचिव
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_514.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा विधि प्रथम, तृतीय, पंचम
एवं द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर सत्र 2017-18 व एल-एल.एम. प्रथम
वर्ष परीक्षा 2017-18 तथा बी.एड. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर व एम.एड.
द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2016-18 एवं 2017-19) की उत्तरपुस्तिकाओं
की सन्निरीक्षा (स्कूटनी) हेतु आवेदन करने की तिथि 27 अगस्त से 10 सितम्बर
तक निर्धारित की गयी है। सन्निरीक्षा हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं 100 रूपये
प्रति प्रश्न पत्र की दर से निर्धारित शुल्क विवि में जमा करके रसीद की
मूल प्रति एवं अंक पत्र की छाया प्रति संलग्न करके निर्धारित प्रोफार्मा पर
आवेदन पत्र पूरित कर 10 सितम्बर तक विवि में जमा कर सकते हैं। सन्निरीक्षा
हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप पूविवि की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस आशय की
जानकारी पूविवि के कुलसचिव सुजीत जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
दी है।