बच्चों को मदरसे में जरुर पढ़ाएं अभिभावक : मौलाना शाने आलम

जौनपुर। मदरसा इमाम जमाना अ.स. बलुआघाट में महफिल के बाद बच्चों का रिजल्ट वितरित किया गया। सानिया जहरा, आमना जैदी ने शिक्षा के बारे में औरतों को जागरुक करवाया। मदरसे की प्रिंसिपल शाहिदा बेगम ने बच्चों को उनकी मार्कशीट दी और हर कक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्रा को धर्मगुरु मौलाना शाने आलम रन्नवी ने पुरस्कृत किया। मौलाना ने कहा कि हमको चाहिए कि अपने बच्चों को मदरसे में पढ़ने के लिए जरुर भेजें ताकि बच्चों का अभाव सभाव और अच्छा हो सके। बच्चे माता-पिता का आदर सीखे, इसलिए की पढ़ाई जीवन में बहुत ही जरुरी है। मदरसे में आपत जहरा, सानिया जहरा, इकरा फात्मा, सबिका बानो ने अच्छा अंक प्राप्त किया। मदरसे की प्रिंसिपल शाहिदा बेगम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन आपत जहरा ने किया।

Related

news 7988142968139894195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item