मारुति वैन में लगी आग
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_525.html
जौनपुर।
मीरगंज क्षेत्र के जरौना-निगोह मार्ग पर स्थित करियांव गांव के यादव बस्ती
के समीप रहस्यमय ढंग से मारुति वैन में आग लग गयी। जिससे कुछ समय के लिए
चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। आग इतनी तेजी से लगी कि
देखते ही देखते वैन गाड़ी पूरा आग का गोले का रुप ले लिया। रविवार की सुबह
मीरगंज बाजार निवासी रवि कुमार पारस पेट्रोल पंप से थोड़ा दूर नखड़ू मिस्त्री
के बगल गैरेज कमरे में अपनी मारुति वैन खड़ी किये थे। सुबह चालक जब वैन को
गैरेज से निकालने के लिए चालू किया तो उसमें कुछ अलग सी आवाज आने लगी लेकिन
ड्राइवर ने गाड़ी को चालूकर बाहर जैसे ही निकाला वाहन में आग लग गयी। आग को
देख चालक गाड़ी से निकलकर भाग निकला। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि आग ने चंद
समय में ही तेजी से विकराल रुप ले लिया। तेज लपटों के बीच चारों टायर धमाके
के साथ फटने लगे। धमाके की तेज आवाज सुन आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त
हो गया लेकिन मौजूद लोगों ने भी बड़ी फुर्ती से साहस दिखाते हुए वैन में लगी
आग को बुझाते हुए किसी तरह वाहन को धक्का लगाकर बगल गड्ढे में धकेल दिया
जिसमें बरसात का पानी इकठ्ठा था।