मामूली विवाद में जमकर हुआ मारपीट, पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_788.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
बताया जाता है कि क्षेत्र के सुरिस गांव में रविवार की दोपहर खेत में जानवर चले जाने से पड़ोसियों ने राज कुमार (4 पुत्र अमरजीत व उसकी पत्नी उर्मिला (38),भाई रिंकू (22) को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
दूसरी घटना क्षेत्र के निजामपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी तराना खातून (23) पत्नी फैजान को मारपीट कर घायल कर दिया।वहीं क्षेत्र के हुसैनाबाद में बच्चों को विवाद को लेकर पड़ोसियों ने सुशीला (45) पत्नी मनका राम को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई।