सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में सैकड़ों पौधों का हुआ रोपण
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_54.html
जौनपुर।
पौधरोपण के कार्य में आप सब कम से कम एक पौधे का रोपण अवश्य करें जिससे
हमारा पर्यावरण में रहियाली बनी रहे। राजस्व विभाग को 1000 पेड़ लगाने का
लक्ष्य दिया गया है जिसकी शुरूआत सेंट थॉमस इण्टर कालेज से 100 से अधिक
पौधरोपण करके किया गया। इस कार्य में एनसीसी कैडेट्स की सराहनीय भूमिका
रही। उपयुक्त बातें शाहगंज नगर के सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में गुरूवार को
पौधरोपण कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुये उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने कही।
इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन
राजेश गुप्ता ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानचार्य एन्टोनी रोड्रिक्स
ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फादर एन्टोनी
रोडिक्स, फादर सोनू, राजेश गुप्ता, पवन गुप्त, एनसीसी आफिसर वीपी जॉन,
राजेश जैकफ, साइमन पीटर, एनसीसी कैडेट्स अनामिका सिंह, सुरानी, अभिजीत,
समीर यादव, जयदेवी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

