आधार काड को लेकर किया हाइवे जाम
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_63.html
मछलीशहर (जौनपुर ) आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्राहकों ने किया दूसरे दिन गुरूवार को भी जबर्दश्त हगामा कर हाइबे पर घंटो जाम लगाया । स्थानीय कस्बे के मंुगरा बादशापुर चैराहे के निकट स्थित गोमती ग्रामीण बैंक के सामने ग्राहकों ने आधे घंटे तक आधार कार्ड नहीं बनाने के विरोध में हाइबे पर जाम लगा दिया और वे इतने आक्रोशित थे की उनको समझाना मुश्किल होगया था किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। काशी गोमती संयुक्त बैंक में 50 की संख्या में आधार कार्ड बनवाने आये ग्राहकों का कार्ड बैंक ने बनाने से मनाकर दिया जिससे ग्राहक आक्रोशित होगये और बैंक के मेंन गेट पर हंगामा करने लगे। शाखा प्रबंधक हरेंद्र मौर्या का कहना है कि एक काउंटर पर 35 आधार कार्ड ही बनाने की क्षमता है , सैकड़ो की संख्या में लोग आगये है जिससे बैंकिंग कार्य बाधित होने लगा, इसके कारण लोगो को बाहर जाने को कहा गया ग्राहकों का कहना है काउंटर की संख्या बढाने की बात कहकर मैनेजर ने सबको बाहर कर दिया इस लिए हमलोग प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गये । मैनेजर के इस मनमानी की शिकायत आये दिन होती रहती है लेकिन सुधार नही दिखाई देता ।

