मशक्कत के बाद निकला कुंए में गिरा सांढ़

जौनपुर।  कुँए में गिरे सांड़ को ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड टीम की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार से पांच सौ मीटर दूर ग्राम सभा खोइरी के गोसाई बाबा के मंदिर के पास एक कुए में सांड गिर गया, यह देखकर ग्रामीणो ने सांड को निकालने के लिए घन्टो  मशक्कत की । जब सफल नही हुए तो, कंट्रोल रूम पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड के लोग पहंुचे और लगभग 2 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद  कुँए में गिरे सांड को बाहर सुरक्षित निकाला गया। खोइरी गांव के जंगाली यादव ने बताया कि वह अपना खेत देखने गए हुए थे। नजदीक के पुराने कुए में से आवाज आ रही थी, कुँए में झांक कर देखा तो एक सांड कुँए में गिर कर चिल्ला रहा है  जिसे देखकर जंगाली अपने और साथियों को बुलाया। ग्रामीणों ने कुएं में  रस्सी के सहारे सांड को निकालने की कोशिश की पर सफलता नही मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और फायर स्टेशन सूचना दी, कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर आए और कई घन्टे मशक्कत के बाद सांड़ को बाहर निकाला गया। क्षेत्रीय लोगो मे सांड के कुँए में गिरने से लेकर बाहर निकलने तक तथा पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों को बहादुरी एव  बुद्धिमत्ता की चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related

news 2128367107427944233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item