दी गई सिटी मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय को विदाई

जौनपुर। नगर के मोहल्ला ताड़तला स्थित फ्रैण्ड्स डांस क्लासेज में फ्रैण्ड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा नगर मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री पाण्डेय के जौनपुर से स्थानांतरण होकर एडीएम श्रावस्ती होने पर उपस्थित लोगों ने बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर विदाई दी। इस मौके पर वसीउल हसन गुड्डू ने एक विदाई गीत प्रस्तुत किया। डा. सुबाष सिंह ने कहा कि योगानन्द पाण्डेय जी जनपद के ऐसे अधिकारी रहें जिन्होंने अपनी ईमानदारी व कर्मठता से कार्य किया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लिया। समाजसेवी रवि मिंगलानी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि यहां से जाने के बाद श्री पाण्डेय का प्रमोशन हुआ लेकिन उनके जाने का दुख भी है। जिले में जब तक रहे पूरी ईमानदारी से कार्य किया जो सराहनीय है। इसके बाद संस्था द्वारा श्री पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन दीपक सिंह माण्टो, अमित गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, इश्तेयाक अहमद, नजर अब्बास आजमी, चन्द्रशेखर जायसवाल, रूमी आब्दी, लल्लू सलमानी, राज सिंह, सागर सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आशीष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोरियोग्राफर सलमान शेख ने किया। आभार डायरेक्टर मिनाज शेख ने व्यक्त किया।

Related

news 7890851978459267364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item