विभागीय लापरवाही का दंश झेल रहे विद्युत उपभोक्ता

जौनपुर। सुरेरी विद्युत सब स्टेशन पर जेई के नहीं रहने व प्राइवेट लाइनमैन की मनमानी वसूली के कारण हल्की कमी आ जाने पर भी अंधेरे में रहने को ग्रामीण विवश रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में स्थित सुरेरी विद्युत सबस्टेशन पर जेई के नहीं रहने के कारण वहां पर  तैनात प्राइवेट लाइनमैन मनमानी वसूली करते हैं। मनमाने धन नहीं पाने पर जरा सी भी तकनीकी कमी आ जाने पर घंटों विद्युत सप्लाई गुल कर देते हैं। मारिकपुर गांव निवासी सतीश धीवर, पिंटू धीवर, सुनील का कहना है कि फ्यूज उड़ जाने पर इन प्राइवेट लाइनमैनों द्वारा दो सौ से तीन सौ रुपये तक की मांग की जाती है और नहीं देने पर लाख प्रयास के बावजूद भी फ्यूज नहीं जूड़ता। जिससे मजबूरन अंधेरे में ही रहना पड़ता है। अमित, राजेश, चन्द्रिका, रामखेलावन का कहना है कि रात में कहीं मामूली फाल्ट हो जाने पर बार-बार फोन करने के बाद भी विद्युत कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं।

Related

news 8124600124359826050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item