दवा की दुकानों का डिटेल पोर्टल पर अपलोड की तिथि बढ़ाये जाने से व्यापारियों में हर्ष
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_565.html
जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक शकील अहमद की अध्यक्षयता में जहांगीरबाद कार्यालय पर संपन्न हुयी जिसमे प्रादेशिक संस्था केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया गया ,जिनके कुशल नेतृतव में खाद्य सुरक्षा आयुक्त मिनिस्ती एस . के साथ बैठक कर 31 /08 /2018 तक दवा की दुकानों का डिटेल पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि 30 /11 /2018 तक बढ़वाई , साथ ही सस्था ने खाद्य आयुक्त का भी आभार व्यक्त किया |प्रदेश महासचिव सुरेश गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह के कुशल नेतृत्व में बैठक में खाद्य आयुक्त महोदया ने पोर्टल पर अपलोड होने वालो कागजो के सरलीकरण का अस्वासन दिया |केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के अन्य पदाधिकारियों में अशोक गुप्ता ,विनय गुप्ता ,बंशीधर मौर्या , अरुण त्रिपाठी ,शोमेस्वर केशरवानी ,घनश्याम साहू ,सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्या , राकेश प्रताप सिंह ,संजीव सिंह ,श्याम सिंह ,आशुतोष सिंह ,मो आशिम आदि ने भी प्रादेशिक संस्था एवं खाद्य आयुक्त महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया |

