कोषाधिकारी के गार्ड ने 85 वर्षीय बुजुर्ग के साथ किया हाथापाई, पेंसनर्स में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2018/08/85.html
जौनपुर। ट्रेजरी आफिस में अक्सर बुजुर्ग पेंशनर्स से कर्मचारियों द्वारा धन उगाही और बदसलूकी की खबरे आती रहती है लेकिन मंगलवार को कोषाधिकारी के गार्ड ने तो सारी हदे ही पार कर दिया उसने 85 वर्षीय रिटायर्ड चिकित्सक से गाली गलौज करते हुए हाथापाई भी किया। इस वारदात के बाद वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। साहेब के चेम्बर के बाहर इतनी बड़ी वारदात हो गयी लेकिन साहेब को खबर ही नही लगी। मीडिया ने जब इस मामले पर बात किया तो टेªजर अफसर उसे हटाने के लिए पत्र लिखने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार परमानतपुर मोहल्ले के निवासी होम्योपैथिक टी डी कालेज से शिक्षक पद से रिटायर्ड हुए डा0 हदय नारायण पाण्डेय आज पेंसन के कार्य से बरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय गये हुए थे। भीड़ अधिक होने के कारण श्री पाण्डेय टेªजरी अफसर चेंबर के बाहर खाली पड़ी कुर्शी पर बैठ गये। इसी बीच अफसर की ड्यूटी में तैनात होमगार्ड का जवान पहुंचकर श्री पाण्डेय से बदसूलकी करते हुए कुर्शी से उठने को कहा। जब पाण्डेय ने उसकी बतमीजी का विरोध किया तो वह हाथापायी पर उतर आया। होमगार्ड के इस रवैये मौके पर मौजूद अन्य पेंशनर हड़कंप मच गया। सभी लोग आक्रोशित हो गये। पब्लिक का आक्रोश को देखते हुए होमगार्ड मौके से भाग निकला। यह खबर जब मीडिया तक पहुंची तो मीडिया कर्मी मौके पहुंच गये। पत्रकारो से अपना दुखड़ा सुनाते हुए डा0 पाण्डेय की आंखे नम हो गयी। जब इस मामले पर टेªजर अफसर से बातचीत किया गया तो उन्होने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि यदि ऐसी वारदात हुआ है तो गार्ड को हटाकर उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखने को कहा। पीड़ित पाण्डेय ने बतमीजी करने वाले के खिलाफ जिला कमाडेण्ट होमगार्ड से लिखित शिकायत किया। कमाडेण्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उसे वहां से हटाने, तीन माह तक ड्यूटी ने देने का आदेश दिया है साथ ही इस घटना की जांच तीन दिन के भीतर करने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार परमानतपुर मोहल्ले के निवासी होम्योपैथिक टी डी कालेज से शिक्षक पद से रिटायर्ड हुए डा0 हदय नारायण पाण्डेय आज पेंसन के कार्य से बरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय गये हुए थे। भीड़ अधिक होने के कारण श्री पाण्डेय टेªजरी अफसर चेंबर के बाहर खाली पड़ी कुर्शी पर बैठ गये। इसी बीच अफसर की ड्यूटी में तैनात होमगार्ड का जवान पहुंचकर श्री पाण्डेय से बदसूलकी करते हुए कुर्शी से उठने को कहा। जब पाण्डेय ने उसकी बतमीजी का विरोध किया तो वह हाथापायी पर उतर आया। होमगार्ड के इस रवैये मौके पर मौजूद अन्य पेंशनर हड़कंप मच गया। सभी लोग आक्रोशित हो गये। पब्लिक का आक्रोश को देखते हुए होमगार्ड मौके से भाग निकला। यह खबर जब मीडिया तक पहुंची तो मीडिया कर्मी मौके पहुंच गये। पत्रकारो से अपना दुखड़ा सुनाते हुए डा0 पाण्डेय की आंखे नम हो गयी। जब इस मामले पर टेªजर अफसर से बातचीत किया गया तो उन्होने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि यदि ऐसी वारदात हुआ है तो गार्ड को हटाकर उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखने को कहा। पीड़ित पाण्डेय ने बतमीजी करने वाले के खिलाफ जिला कमाडेण्ट होमगार्ड से लिखित शिकायत किया। कमाडेण्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उसे वहां से हटाने, तीन माह तक ड्यूटी ने देने का आदेश दिया है साथ ही इस घटना की जांच तीन दिन के भीतर करने का आदेश दिया है।
