अमर शहीद गोगा को श्रद्धासुमन अर्पित
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_589.html
जौनपुर । मोदनवाल समाज के युवा संगठन द्वारा अमर शहीद गोगा साव भीखी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे विवेक मोदनवाल तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अमरनाथ मोदनवाल, रविशंकर मोदनवाल एवं जगन्नाथ मोदनवाल रहे। कार्यक्रम का आरम्भ अमर शहीद गोगा साव व भीखी साव को सभी अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया तत्पश्चात संगठन के युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भारत की स्वतंत्रता आंदोलन मे देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले सभी देशभक्तों को नमन करते हुए अमर शहीद गोगा साव भीखी साव के संपूर्ण जीवन गाथा का विस्तार से उल्लेख किया गया जिससे उपस्थित सभी लोगों को बड़े गर्व की अनुभूति हुई तथा यह भी अवगत कराया गया कि अंग्रेजों द्वारा कुर्की और नीलामी से बची हुई एकमात्र निशानी बंधुओं द्वारा निर्माण कराया गया मंदिर और उसकी भूमि है जिस पर अराजक तत्वो द्वारा कब्जा किया जा रहा है इस पर हम सभी को प्रयास कर इस धरोहर को संरक्षित किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने क्रमशः संबोधित किया। गोगा साव भीखी साव के सातवे वंशज उमाशंकर को अभिनन्दन पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार मोदनवाल तथा संचालन युवा महासचिव डॉ अमित दया मोदनवाल द्वारा किया गया। अमरनाथ मोदनवाल, रविशंकर मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल, सत्य कुमार मोदनवाल, विनोद, रामसंजीवन, बृजेश मोदनवाल, विवेक अमित , राधेश्याम मोदनवाल, सुनील मोदनवाल , शीतला मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।

