असलहे की नोक पर अधेड़ से बीस हज़ार की लूट
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_625.html
खुटहन। गाँव स्थित राज गौरव डिग्री कालेज के पास सोमवार कि सायं बाइक सवार अधेड़ को ओवरटेक कर नकाबपोश उसके सामने अपनी बाइक अड़ा कर असलहे की नोक पर बीस हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस आस पास तलाश की लेकिन तब तक लुटेरे छित्तूपुर की तरफ फरार हो गए।
सधनपुर गाँव निवासी राम नारायण श्रीवास्तव का आरोप है कि वे सुल्तानपुर जिले के सूरापुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल घर वापस आ रहे थे। वे खुटहन बाजार पहुच यहा चाय पानी करने के बाद चौराहे से लगभग एक किमी आगे डिग्री कालेज के पास पहुचे थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने उन्हें ओवर टेक कर रोक, एक ने असलहा सटा दिया। दूसरे ने उनकी जेब मे रखा पैसा निकाल लिया। उसके बाद तीनो बदमाश बाइक पर बैठ शेरपुर छित्तूपुर की तरफ फरार हो गये। थानाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बरवार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
