सफाईकर्मियों ने घेरा बदलापुर थाना
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_414.html
जौनपुर। अपने कारनामों की वजह से सुखिर्यों में रहने वाली बदलापुर पुलिस
एक बार फिर चर्चा में है। क्षेत्र के रारीकला गांव में तैनात सफाईकर्मी की
पिटाई से आक्रोशित साथियों ने सोमवार को थाने पहुंचकर घेराव किया। साथ ही
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। शनिवार को राधेश्याम खड़ंजे की
सफाई कर रहा था। इसी बीच तीन की संख्या में पहुंचे दबंगों ने उसे मारपीट कर
घायल कर दिया। सफाईकर्मियों का आरोप है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के
बाद भी पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बदलापुर पुलिस पर बीते काफी
दिनों से शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे हैं। मारपीट करने
वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। लालमणि
पाल, विनोद सक्सेना, अशोक यादव, राजपति गौतम, शिवराज यादव, अखिलेश नाबिक,
अमित ¨सह, अशोक यादव, दयाशंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

