सड़क पार कर रहे युवक से टकरायी अनियंत्रित बाइक , युवक और दोनो बाइक सवार घायल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_521.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम काछीडीह
प्रतीक्षालय के निकट सड़क पर कर रहा युवक अनियंत्रित बाइक सवार से टकरा गया
जिससे दोनों बाइक सवार एवं सड़क पार कर रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो
गए । बताते है कि राज कुमार पुत्र राम आसरे उम्र 21 वर्ष व चिरंजीव पुत्र
रवीन्द्र उम्र 24 दोनो बाइक से सोमवार को अपरान्ह ढाई बजे मुंगराबादशाहपुर
की तरफ आ रहे थे कि गरियाव के निकट काछीडीह प्रतीक्षालय के सामने समीर
पुत्र फूलचन्द्र उम्र 25 वर्ष सड़क पार करते समय बाइक से टकरा गया जिससे
तीनो बाइक समेत सड़क पर ही गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणों ने
तीनों घायलो को टॉक्सल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचाया जहाँ
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर
इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । इसी क्रम में स्थानीय नगर के
साहबगंज मोहल्ला निवासी फैजान पुत्र शकील उम्र 22 वर्ष व सैफुद्दीन पुत्र
जलालुद्दीन उम्र 35 वर्ष अपनी बाइक से किसी कार्यवश सोमवार को दिन में तीन
बजे सुजानगंज गए थे वापस लौटते समय नगौली गाँव के निकट सड़क पार कर रहे
नीलगाय से टकरा गए जिससे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल
हो गए । सूचना मिलने पर पहुचे परिजन तत्काल दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र ले गए जहां दोनो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने दोनों
घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
