पूर्व प्रधानमंत्री की 74 वी जयन्ती पर आयोजित हुई जल संरक्षण पेन्टिग प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2018/08/74.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज में स्थित
प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री
भारत रत्न स्व0 राजीव गाँधी की 74 वी जयन्ती धूम - धाम से मनायी गयी । इस
अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय की प्रार्थना के पश्चात स्व0 राजीव गाँधी के
चित्र पर माल्यार्पण कर स्कूल के प्रबंधक प्रमोद के0 सिंह , प्रधानाचार्या
सिल्जा प्रमोद , स्कूल के समस्त शिक्षक एवं बच्चों ने उनको याद किया और
उनके इक्कीसवीं सदी में देश को विश्व स्तर पर युवाओं के माध्यम से पहुँचाने
के सपने को साकार करने के लिए संकल्प लिया । इस मौके पर समूचे विश्व मे
तेजी के साथ भूगर्भ जल के दोहन एवं जल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल
के छात्रों के बीच जल संरक्षण पर एक चित्रकला पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित
की गयी जिसमे स्कूल के 400 बच्चों ने भाग लिया जिसमे सर्व श्रेष्ठ एवं
उत्कृष्ट पेन्टिंग बनाने वाले 20 छात्रों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओम
प्रकाश दुबे ने एवार्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान कर सम्मानित किया शेष बच्चों को
सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक
ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि स्कूल तो सभी खोलते है और किताबी शिक्षा भी
प्रदान करते है परन्तु इस स्कूल में जिस प्रकार बच्चों को स्कूली शिक्षा के
साथ उनके बौद्धिक एवं समग्र विकास की शिक्षा दी जा रही है इसकी जितनी भी
प्रसंशा की जाय कम ही है । उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को इसके लिए धन्यवाद
देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । अंत मे स्कूल की
प्रधानाचार्या सिल्ज़ा प्रमोद ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर स्कूल
के सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

